सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे CM गहलोत, जयराम रमेश, पायलट, थरूर समेत ये नेता हुए गिरफ्तार

सोनिया गांधी से पूछताछ का विरोध कर रहे पी चिदंबरम, राज्स्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर और पवन खेड़ा समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में आज गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी थोड़ी देर पहले ही पूछताछ में शामिल होने के लिए ईडी के दफ्तर में पहुंची हैं। सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन में पवन खेड़ा, पी चिदंबरम, जयराम रमेश, विवेक तनखा, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, शशि थरूर और अजय माकन समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।

पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश ने ट्वीट करके बताया कि सभी कांग्रेस सांसदों और वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने पार्टी मुख्यालय के बाहर सामूहिक गिरफ्तारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा विषगुरु के राजनीतिक प्रतिशोध का निशाना बनी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ सामूहिक एकजुटता को दिखाते हुए प्रदर्शन किया। हमें पुरानी दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here