राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड (Rajasthan State Vipra Welfare Board) के कार्यालय का आज उद्घाटन किया गया. राज्य सरकार ने पहली बार विप्र कल्याण बोर्ड का गठन किया है। ऐसे में पहली बार बोर्ड को कार्यालय मिला है।
अम्बेडकर सर्किल के पास स्थित कार्यालय का उद्घाटन पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किया। इस मौके पर विप्र समाज और कांग्रेस संगठन से जुड़े लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।।
विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि बोर्ड का गठन कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल था. कार्यालय नहीं मिलने के बावजूद वह पिछले चार माह से विप्र समाज से जुड़े कार्यों के लिए सजग रहे हैं. इस मौके पर खादी बोर्ड के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा, व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश मोदी, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, कांग्रेस महासचिव गिरिराज गर्ग सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।