उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर नये सिरे से खुद को स्थापित करने का प्रयास कर रही कांग्रेस ने सचिवों के प्रभार क्षेत्रों में फेरबदल किया है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने शनिवार को बताया कि पार्टी महासचिव तथा प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर पार्टी सचिवों के प्रभार क्षेत्रों में परिवर्तन किया गया।
उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर को लखनऊ, उन्नाव, बहराइच, बाराबंकी, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोण्डा, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, रायबरेली का प्रभार सौंपा गया जबकि सत्य नारायण पटेल को सिद्धार्थनगर, महाजराजगंज, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, आज़मगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया, संत कबीरनगर, फैजाबाद, अम्बेड़कर नगर का प्रभार सौंपा गया है।
सिंह ने बताया कि राजेश तिवारी को वाराणसी, गाजीपुर, चन्दौली, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, कौशाम्बी, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर एवं नीलांशू चर्तुवेदी को कानपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर, इटावा का प्रभार क्षेत्र सौंपा गया। इसके साथ ही तौकीर आलम को मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज, अलीगढ़, हाथरस, बदायूँ, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, फरूर्खाबाद तथा प्रदीप नरवाल को सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, शामली, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, संभल, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, गौतमबुद्ध नगर का प्रभार सौंपा गया।
माना जा रहा है 2024 ल लोकसभा चुनाव को लेकर प्रियंका फिर सक्रिय होने वाली है।