कांग्रेस सांसदों ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, पूछा मोदी जी इतने डरे हुए क्यों हैं ?

जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर सरकार की चुप्पी को लेकर विपक्ष में आक्रोश देखने को मिला। संसद से लेकर सड़क तक विपक्ष का विरोध जारी है। संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने केंद्रीय जांच एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

विपक्ष की ओर से लगातार हो रहे हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही को भी स्थगित करना पड़ा। कार्यवाही स्थगित के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार को फिर घेरा।

संसद के बाहर विजय चौक पर कांग्रेस सांसदों ने मीडिया को संबोधित करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया। कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि जब संसद का सत्र चल रहा हो तो किसी जांच एजेंसी द्वारा विपक्ष के नेता को तलब किया जाता है। अगर हमारे नेता को तलब करना होता तो यह सुबह 11 बजे से पहले या शाम 5 बजे के बाद किया जा सकता था। कांग्रेस ने पूछा मोदी जी इतने डरे हुए क्यों हैं?

दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश के लोगों का वेतन तो बढ़ा नहीं है लेकिन मंहगाई आसमान छू रही है। कांग्रेस ने ऐलान किया कि 5 अगस्त को बेरोजगारी, महंगाई, जीएसटी को लेकर आंदोलन करेंगे और महंगाई के मुद्दे को उठाने के लिए कांग्रेस के सभी सांसद राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here