नीतीश ने शपथग्रहण से पहले सोनिया-राहुल को फोन करके क्या कहा !

नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण से पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी के संपर्क में हैं। नीतीश बिहार में मुख्यमंत्री पद फिर से संभालेंगे। राज्यपाल फागु चौहान नीतीश को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश ने मंगलवार शाम इस्तीफा देने के बाद सोनिया और राहुल गांधी से फोन पर बात की है।

नीतीश कुमार के बुधवार दोपहर फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की संभावना है। ये अनुमान नीतीश के नए गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल के ट्वीट के आधार पर लगाया जा रहा है। RJD ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक ट्वीट में कहा, “माननीय मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह कल दोपहर 2 बजे राजभवन में होगा।”

हालांकि, राजद के ट्वीट में किसी नाम का उल्लेख नहीं था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री, जबकि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे। राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी और अन्य राजद नेताओं की मौजूदगी में तेजस्वी यादव से भेंट की।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों की सूची सौंपी है। राज्यपाल शपथ ग्रहण के लिए नीतीश को आमंत्रित करेंगे। बता दें कि बिहार विधानसभा में 242 विधायक हैं। बहुमत का आंकड़ा 122 है। ऐसे में संख्याबल नीतीश के पक्ष में दिख रहा है।

इससे पहले JDU की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भाजपा से अलग होने का ऐलान किया इसके बाद राजभवन जाकर उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद नीतीश राजद नेता तेजस्वी यादव से मिले। समर्थन के आश्वासन के बाद नीतीश ने नए सहयोगियों के साथ सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश ने सरकार बनाने का दावा पेश कर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को फोन किया। नीतीश ने समर्थन देने के लिए कांग्रेस सुप्रीम का आभार व्यक्त किया। कांग्रेस सूत्रों ने एएनआई को बताया, “नीतीश कुमार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को महागठबंधन का समर्थन करने और बिहार में सरकार बनाने में समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here