अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे सचिन पायलट ने BJP पर जमकर किया हमला, पायलट ने कहा – भाजपा धर्म के आधार पर राजनीति करती है

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक में भाजपा पर जमकर बरसे। पायलट ने कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर राजनीति करती है।

मोदी सरकार धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है। पायलट ने कहा कि बीजेपी सरकार सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ कर देश में राजनीति करना चाहती है। बीजेपी के नेता विपक्ष की भूमिका निभाने के बजाए कोई रास्ता ढूंढने में लगे हैं। जिससे आसानी से सत्ता में आ जाए। पायलट ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई के मुद्दे पर चर्चा करना नहीं चाहती। सचिन पायलट ने मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान पायलट ने कहा कि राजस्थान के भाजपा नेता कितनी भी कोशिश कर ले। लेकिन भाजपा सत्ता में नहीं आएगी। भाजपा नेता सिर्फ सपने देख सकते हैं।

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने टोंक दौरे के दौरान क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान पायलट ने ग्राम पंचायत बड़वास में वृक्षारोपण भी किया। अपने दौरे के दौरान पायलट ने समर्थकों के घर जाकर उनके परिजनों के निधन पर शोक व्यक्त किया। इसके साथ 25 करोड़ की लागत से अमीनपुरा के छाणबॉस सूर्या सड़क पर बनास नदी पर बनने वाले वेंटेड कॉजवे का शिलान्यास किया। पायलट ने कहा कि इससे 50 से अधिक गाँवों के लोगों को लाभ पहुंचेगा आवागमन में सुविधा होगी। सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। इस मौके पर पायलट ने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here