महाराष्ट्र में शिवसेना के कद्दावर नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें पात्रा चॉल घोटाले में गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने उन्हें 4 अगस्त तक ED की रिमांड पर सौंप दिया है।
राउत की गिरफ्तारी से सियासी गलियारे में तहलका मच गया है। उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले शिवसैनिक और कांग्रेस पार्टी के नेता इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला।
राहुल गांधी ने बिना नाम लिए PM नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आज कहा, ”’राजा’ का संदेश साफ़ है – जो मेरे खिलाफ़ बोलेगा, वो तकलीफें झेलेगा। सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके विरोधियों का हौसला तोड़ने और सच का मुंह बंद करने की पुरज़ोर कोशिश जारी है। लेकिन तानाशाह सुन ले, अंत में ‘सत्य’ जीतेगा, और अहंकार हारेगा।’
राहुल गांधी का यह बयान उनके ऑफिशियल ट्विटर पर है। जिसे अब हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। उनकी पार्टी से जुड़े लोग उसे रीट्वीट कर रहे हैं। इस ट्वीट में शिवसेना नेता संजय राउत की गिरफ्तारी का जिक्र है। जिसमें लिखा है कि, संजय राउत 16 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार।’
बता दें कि, आज राउत को PMLA कोर्ट ने 4 अगस्त तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा है कि ईडी को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे- ईडी रात 10 बजे के बाद संजय राउत से पूछताछ नहीं करेगी। राउत को उनके वकील से मिलने दिया जाएगा। इसके अलावा उनकी दवाएं भी समय से देनी होंगी, क्योंकि उन्हें हार्ट की तकलीफ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी ने कोर्ट से 8 दिनों की कस्टडी मांगी थी। ईडी ने कोर्ट में कहा कि, हमने 3 बार समन भेजा, लेकिन राउत जान-बूझकर पेश नहीं हुए। सबूतों से भी छेड़छाड़ की गई है। वहीं, कोर्ट में सुनवाई के दौरान राउत के वकील ने कहा कि राउत हार्ट के मरीज हैं और उनको 6 स्टेंट लगे हुए हैं। वकील बोले-‘हम चाहते हैं कि राउत से मिलने की इजाजत मिले।’ इस पर ईडी ने कोर्ट में सहमति जताई। अब राउत 4 अगस्त तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे।