राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रही कवायद हर दिन उलझती हुई नजर आ रही है। हर पल सियासत बदल रही हैं। खबर आ रही कि आलाकमान के बुलावे पर सचिन पायलट दिल्ली पहुंच चुके हैं और सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। लेकिन साथ ही यह भी खबर आ रही है कि सचिन पायलट अपने निजी काम से दिल्ली पहुंचे हैं।
जानकारी के अनुसार पायलट के करीबी सूत्रों ने कहा कि पायलट निजी काम से दिल्ली आए हैं और इसका मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम से कुछ लेना देना नहीं है, वे दोपहर में नियमित उड़ान से दिल्ली गए थे।
वहीं राजस्थान कांग्रेस में मचे घमासान के बीच कांग्रेस आलाकमान राजस्थान कांग्रेस के कुछ नेताओं पर सख्त एक्शन ले सकता हैं। अब गैंद आलाकमान के पाले में है। सोनिया गांधी अशोक गहलोत गुट के कुछ नेताओं में एक्शन का फैसला ले सकती है। अजय माकन अपनी लिखित रिपोर्ट आज सोनिया गांधी को सौंपेंगे। कहा जा रहा है कि इसके बाद दिल्ली से कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।