दो साल से नही मिली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, डॉ विक्रांत भूरिया ने दी सरकार को चेतवानी ।

इंदौर। मध्यप्रदेश में गत दो वर्षों से प्रदेश के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है । शनिवार को इंदौर में छात्रों के समर्थन में सड़कों पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में छात्रवृति की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जिसके जवाब में इंदौर पुलिस ने पूरी ताकत से बर्बरता दिखाते हुए लाठियां भांजी, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने शिवराज सरकार को कायर बताते हुए चेतवानी दी है । भूरिया ने कहा कि हम लाठी-डंडों से नहीं डरते यदि शीघ्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिली तो सरकार के खिलाफ जंगी आंदोलन करेंगे ।

मामला है कि इंदौर के 14 हजार विद्यार्थियों को पिछले दो साल से छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है । जिसके चलते गरीब और वंचित वर्ग के विद्यार्थी पढ़ाई बीच में छोड़ने को मजबूर हैं। ऐसे सभी गरीब और वंचितों की आवाज़ बनते हुए युवा कांग्रेस इंदौर के नेता और कार्यकर्ता सुबह 10 बजे हरसिद्धि मंदिर पर एकत्रित हुए जिसके पश्चात उन्होंने कलेक्टर कार्यालय की ओर कूच किया ।

कलेक्टर कार्यालय से कुछ ही दूरी पर पुलिस ने सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका और सारी भीड़ को खत्म करने के लिए चेतवानी दी परंतु सभी कार्यकर्ता कलेक्टर महोदय से बात करने की मंशा ज़ाहिर करते रहे । काफी देर की समझाइश के बाद जब कार्यकर्ता वापस नहीं लौटे और आगे बढ़ने का प्रयास करते रहे तो पुलिस ने लाठियां भांज दी जिसके विरोध में सभी कार्यकर्ता अर्धनग्न होकर विरोध करने लगे ।

विद्यार्थियों का कहना है कि सरकार हर 15 दिन में करोड़ों के राजनैतिक आयोजन कर रही है लेकिन हमारी शिक्षा को सहायता मिल सके उस राशि के आवंटन के लिए सरकार के पास बजट नहीं है ।

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने भी इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस कार्रवाई को शिवराज सरकार का कायराना हरकत बताते हुए कहा कि, ‘भाजपा सरकार का अंत निकट है। सरकार हक के लिए लड़ रहे युवाओं को लाठियों से डराना चाहती है। लेकिन सरकार ये जान ले कि निर्दोष युवाओं पर हम लाठियां बरसाने नहीं देंगे। जब भी किसी युवा की ओर लाठी उठेगी तो युवा कांग्रेस के साथी उसकी ढाल बनने का काम करेंगे और समय पर छात्रवृति नहीं दी तो सरकार “जंगी प्रदर्शन” झेलने तैयार रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here