MCD चुनाव के लिए कांग्रेस ने 250 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान !

गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ ही दिल्ली में नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं, जहां बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में त्रिकोणीय मुकाबला है। बीजेपी के लिस्ट जारी करने के एक दिन बाद अब कांग्रेस ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें सभी 250 प्रत्याशियों का ऐलान एक साथ कर दिया गया।

प्रत्याशियों की लिस्ट को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मुझे एमसीडी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक जमीनी स्तर पर लोगों के मन की बात जानकर इस लिस्ट को तैयार किया गया है। जिसे खुद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंजूरी दी। हालांकि टिकट कटने से कई कार्यकर्ताओं में रोष नजर आ रहा है।

बीजेपी और AAP ने एमसीडी चुनाव की लिस्ट जारी कर दी थी, लेकिन कांग्रेस पीछे रह गई। कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक आंतरिक गुटबाजी की वजह से लिस्ट में देरी हुई। जिसके बाद शनिवार देर शाम स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की और उनको जमीनी हालात के बारे में बताया। खबर ये भी है कि पार्टी के कुछ नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी की शिकायत की और उन्हें दखल देने को कहा। ऐसे में आनन-फानन में प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए गए।

बीजेपी ने शनिवार को 232 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी। जिसमें 9 पूर्व मेयर, 52 पूर्व पार्षद, 3 डॉक्टर और 4 जिला अध्यक्षों के नाम शामिल हैं। पार्टी नेताओं के मुताबिक अभी 18 प्रत्याशियों के नाम बाकी हैं, उन पर मंथन चल रहा। फाइनल होते ही उसे जारी कर दिया जाएगा। वहीं शनिवार को AAP ने भी 117 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here