मध्यप्रदेश में राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला नरेंद्र गिरफ्तार !

मध्य प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दया उर्फ प्यारे उर्फ नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है।

आरोपी को गुरुवार को उज्जैन जिले के नागदा इलाके से गिरफ्तार कर इंदौर पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी ने राहुल गांधी को कथित तौर पर एक पत्र लिखा था जिसमें धमकी दी गई थी कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए इंदौर पहुंचते ही उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा।

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कम से कम 200 सीसीटीवी चेक किए और आधा दर्जन शहरों के होटलों, लॉज और रेलवे स्टेशनों पर छापेमारी की।

आरोपी उत्तर प्रदेश के रायबरेली का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि वह पहले भी कई लोगों को पत्र और फोन कॉल के जरिए धमका चुका है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी कांग्रेस के एक कार्यक्रम के लिए इंदौर के खालसा स्टेडियम में मौजूद था, जहां राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here