राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर की शाम को राजस्थान में प्रवेश करने जा रही है। इस यात्रा में शामिल होने वाले राजस्थान के यात्रियों का तीन कांग्रेस नेताओं के साथ एक पूर्व सैन्य अफसर इंटरव्यू ले रहे हैं।
इंटरव्यू में फिजिकल फिटनेस के साथ कांग्रेस की विचारधारा से जोड़कर पार्टी के लिए कार्य करने वाले निष्ठावान कांग्रेसियों को शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा को देखते हुए सभी से आधार कार्ड भी लिए जा रहे हैं।
भारत जोड़ो यात्रा के लिए इंटरव्यू लेने वालों में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ वॉलंटरी सेक्टर बोर्ड के चेयरमैन मुमताज मसीह, राजस्थान कांग्रेस के मुख्यालय सचिव ललित तूनवाल और रामसिंह कस्वां के साथ ही कैप्टन अरविंद कुमार को भी शामिल किया गया है। पीसीसी कार्यालय में मंगलवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक इंटरव्यू किए गए। इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की इच्छा रखने वाले करीब एक हजार नेताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का इंटरव्यू लिया गया। यह इंटरव्यू 2 दिन तक चलेंगे। जिसमें करीब दो हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इनमें से 500 से 700 को सिलेक्ट किया गया। जो राहुल के साथ यात्रा का हिस्सा बनेंगे। राजस्थान के यात्री झालावाड़ से अलवर तक करीब 521 किलोमीटर की यात्रा में शामिल होंगे।
राजस्थान यात्रियों के लिए हो रहे इंटरव्यू के जरिए फिटनेस को सबसे ऊपर रखा जा रहा है। जो भी इंटरव्यू देने आ रहे हैं। उनकी मेडिकल हिस्ट्री मांगी जा रही है। ताकि लंबी दूरी पैदल तय करने में किसी को कोई शारीरिक परेशानी ना हो। इसके साथ ही यात्रियों से उनका कांग्रेस में बैकग्राउंड पूछा जा रहा है। इंटरव्यू में इसके अलावा यात्री के खानपान सहित विभिन्न जानकारियां जुटाई जा रही है। पैदल यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरीके की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए इंटरव्यू देने वाले नेताओं से उनका आधार कार्ड लिया जा रहा है। ताकि उनका वेरिफिकेशन भी किया जा सके। पीसीसी में साक्षात्कार के लिए बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंच रहे हैं।
राहुल की यात्रा में वाइल्ड लाइफ एक्ट को ध्यान में रखते हुए प्लान बनाया जा रहा है। राजस्थान के 7 जिलों से यात्रा निकलेगी। इस रूट में जहां भी वन्य क्षेत्र होगा। वहां भारत जोड़ो यात्रा पैदल जाने की बजाय बस या अपने संसाधनों के जरिए निकलेगी। ताकि जंगली जानवर यात्रा से परेशान नहीं हो और किसी तरीके का कोई विवाद भी इस यात्रा को लेकर खड़ा नहीं हो।