सिद्धू मूसेवाला के मर्डर ने लोगों को इतना बड़ा झटका दिया था कि आज भी लोग उस सदमे से उभर नहीं पाए हैं। सिंगर के घरवालों के साथ-साथ पूरा देश आज तक उस दिन को भुला नहीं पाया जब सिद्धू की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।
वहीं, एक बार फिर ये मुद्दा उठ खड़ा हुआ है। फिर से सिद्धू मूसेवाला का मर्डर सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकि अब एक फेमस पंजाबी सिंगर ने इस पूरे मामले पर अपनी राय रखी है।
अब दिलजीत दोसांझ ने खुलकर इस बारे में बात की है, साथ ही सरकार पर भी निशाना साधा है। अब ऐसा लग रहा है कि दिलजीत दोसांझ ने सिद्धू की मौत का ज़िम्मेदार सरकार तो ठहराया है। रिपोर्ट्स की मानें तो दिलजीत दोसांझ ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर को लेकर कहा कि ‘सिद्धू की हत्या के बारे में बात करना बहुत ही मुश्किल है। इस बात पर ध्यान दीजिए कि जिसका एक ही बेटा हो और वो मर जाए तो उसके मां-बाप किस हाल में जिंदगी जी रहे होंगे। आप इस बारे में सोच भी नहीं सकते कि वो कैसी मुश्किलों में अपनी जिंदगी काट रहे हैं।’
सिंगर ने आगे कहा, ‘राजनीति बहुत ज्यादा खराब है और ये बात सही है कि ये 100 % सरकार की ही नालायकी है और कुछ नहीं। मेरी बस यही दुआ है कि सिद्धू के परिवार को न्याय मिले और ऐसी ट्रेजिडी फिर कभी न हो। हम इस दुनिया में एक-दूसरे को मारने के लिए नहीं आए, लेकिन ऐसा शुरू से होता आया है। पहले भी कलाकार मारे गए हैं।’
‘मुझे याद है जब मैंने शुरुआत की थी तब दिक्कतें होती थीं। लोगों को लगता था कि ये इंसान इतना सफल क्यों हो रहा है? लेकिन किसी को मारना…मुझे नहीं पता। ये 100% सरकार की गलती है और मेरे मुताबिक ये राजनीति है।’
आपको बता दें, मूसेवाला की सुरक्षा को खतरा होने के बावजूद सरकार ने उनकी सिक्योरिटी कम कर दी थी। बस इतना ही नहीं बल्कि इस बात का खुलेआम ऐलान भी किया गया था कि सिद्धू की सिक्योरिटी हटा दी गई है। इस ऐलान के बाद ही सिंगर पर हमला हुआ और उनकी जान चली गई। हालांकि अब इस केस की जांच चल रही है। और अब देखना होगा कि सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ कब मिलता है।