कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ राजस्थान पहुंच चुकी है, दक्षिण भारत से होते हुए ये यात्रा अब उस कांग्रेस शासित प्रदेश में हो रही है, जहां अगले साल चुनाव होने हैं।
इसलिए ये यात्रा पार्टी के लिए काफी मायने रखती है। रविवार को ये यात्रा राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के प्रभावी जिले झालावाड़ से शुरू हुई। इस यात्रा के दौरान गहलोत गुट और पायलट गुट दोनों साथ-साथ नजर आए तो वहीं एक मंच पर सीएम अशोक गहलोत और दिग्गज नेता सचिन पायलट एक साथ थिरकते भी दिखाई दिए। कांग्रेस की पूरी कोशिश इस वक्त जनता को ये समझाने की है कि पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक है, अब जनता को ये बात कितनी समझ आती है, ये तो आने वाले चुनाव परिणाम में पता चल जाएगा।
लेकिन इसी बीच एक और बात ने राजस्थान की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को रोचक और चर्चित बना दिया है और वो है सचिन पायलट वो T-shirt, जिसे पहनकर सचिन पायलट अपने प्रिय नेता राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर इस यात्रा में चल रहे थे। दरअसल फिटनेस फिक्र कहे जाने वाले सचिन पायलट ने जो टी-शर्ट पहनी थी उस पर लिखा था ‘बेकारी से रोजगार तक… आओ साथ चले’, बस इसी के बाद ही सचिन पायलट सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो गए।
इस बार उनकी चर्चा का विषय उनका काम या बयान नहीं बल्कि उनकी टी-शर्ट है , जिसे लेकर लोगों ने बातें करनी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने सचिन पायलट को स्मार्ट नेता बोला है, तो किसी ने लिखा है कि ‘पायलट ने बिना बोले ही वो संदेश दे दिया, जिसके लिए कांग्रेस ने ये यात्रा शुरू की है,Smart Work।’ फिलहाल पायलट और उनकी टी-शर्ट इस वक्त सुर्खियों में हैं।
बता दें कि इससे पहले पायलट ने अपना एक वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें वो जूते बांधकर बच्चों संग दौड़ते हुए नजर आ रहे थे, वो भी वीडियो काफी चर्चा के केंद्र में था। गौरतलब है कि 45 साल के सचिन पायलट ने इस यात्रा से पहले अपने और सीएम गहलोत के मतभेद पर कहा था कि ‘इस वक्त सभी का ध्यान राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को सफल बनाने पर लगा हुआ है, किसी का किसी से कोई मतभेद नहीं है।’
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को राजस्थान में 14 दिन में 485 किलोमीटर का सफर तय करना है, जिसके हिसाब से राहुल गांधी इस यात्रा में औसतन एक दिन में 34.64 किलोमीटर पैदल चलेंगे।