क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का यह कदम मध्यप्रदेश में बाजी पलट सकता है?

congress-vachan-patra

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बड़ी तैयारियों की रूपरेखा तैयार कर रही है. इसी कड़ी में चुनाव से पहले कांग्रेस नए वचनों के साथ जनता के बीच जाएगी. इसका खाका कांग्रेस पार्टी ने तैयार कर लिया है. कमलनाथ के निवास पर हुई वचन पत्र समिति की बैठक में वचन पत्र के बिंदुओं को तय किया गया.

वचन पत्र समिति की एक और आखिरी बैठक के बाद इस ड्राफ्ट को मंजूरी दे दी जाएगी. कमलनाथ की अब तक की गई घोषणाओं को वचन पत्र में शामिल किया गया है. किसान कर्ज माफी योजना को दोबारा शुरू किया जाएगा. गौरतलब है कि राहुल गांधी भी किसानों की कर्ज माफी की बात करते रहे हैं.

कांग्रेस कर्नाटक चुनाव के बाद मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेगी. मध्य प्रदेश कांग्रेस लॉन्चिंग के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को न्योता भेजने की तैयारी में है. आपको बता दें कि वचन पत्र में हर वर्ग को कुछ ना कुछ दिया गया है.

कांग्रेस पार्टी इस बार हर वर्ग को साधने के लिए वचन पत्र तैयार कर रही है. इसमें सभी 230 विधानसभा सीटों को प्रभावित करने वाले बिंदु होंगे. कांग्रेस पुराने वचनों को पूरा करने के साथ ही नए वचन देने की तैयारी में है. लेकिन कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर प्रदेश में सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. बीजेपी ने कांग्रेस के वचन पत्र को छलावा बताया है.

देखना यह भी दिलचस्प होगा कि वचन पत्र लॉन्चिंग कार्यक्रम में जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शिरकत करेंगे उस वक्त पूर्व कांग्रेसी और मौजूदा बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की क्या प्रतिक्रिया रहती है. बता दें कि सिंधिया के कारण ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार चली गई थी. सिंधिया राहुल के करीबी नेताओं में गिने जाते थे. ऐसे में राहुल गांधी के लिए भी मध्य प्रदेश जीतना काफी जरूरी होगा और यह प्रदेश उनकी प्राथमिकताओं में भी शामिल होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here