कर्नाटक को लेकर अमित शाह द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों में कितना दम?

karnataka-election-2023

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, बीजेपी में भगदड़ मची हुई है. बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री तक कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं. बीजेपी के कई नेताओं ने पिछले कुछ दिनों में पार्टी छोड़ी है. पिछले कुछ सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि बीजेपी में किसी राज्य में इस तरह की भगदड़ मची हो.

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कर्नाटक में बीजेपी के हाथों से सत्ता जा सकती है और एक बार फिर से कांग्रेस कर्नाटक में सरकार बना सकती है. हालांकि चुनाव के बाद ही तस्वीर साफ होगी कि आखिर कर्नाटक में कौन किस पर भारी है.

इस बीच कर्नाटक में 40% कमीशन का मुद्दा काफी बड़ा होता जा रहा है. पिछले दिनों कांग्रेस ने इस पर बीजेपी सरकार पर काफी आरोप लगाए हैं और राहुल गांधी ने भी 40% कमीशन को लेकर बीजेपी पर हल्ला बोला है. इस 40% कमीशन को लेकर अब अमित शाह का बयान आया है.

देश के गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने एक बयान दिया है. एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि बीजेपी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने वाले कर्नाटक बीजेपी के नेता जीत नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के करप्शन को छुपाने के लिए 40 फ़ीसदी कमीशन के आरोप लगाए गए हैं.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने कहा है कि हम कर्नाटक जीतने जा रहे हैं. पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे. हालांकि इससे पहले बंगाल के विधानसभा चुनाव को लेकर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर भी अमित शाह ने ऐसा ही दावा किया था. लेकिन बंगाल और हरियाणा में बीजेपी को वह नतीजे नसीब नहीं हुए, जिसकी उसे उम्मीद थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here