कर्नाटक के एग्जिट पोल कितने भरोसेमंद? किसकी बन रही है सरकार?

karnataka-assembly-election-2023

कर्नाटक में मतदान खत्म हो चुके हैं. मतदान के खत्म होते ही एग्जिट पोल भी आ चुके हैं. कर्नाटक के चुनाव प्रचार में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही कोई कसर नहीं छोड़ी. बीजेपी ने जहां सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के सहारे कर्नाटक का चुनाव जीतने की कोशिश की, वहीं कांग्रेस की तरफ से जनता को गारंटी दी गई.

लेकिन जिस तरह के एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं उससे साफ नजर आ रहा है कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस की गारंटी पर भरोसा जताया है. राहुल गांधी ने जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में चुनाव प्रचार का आगाज किया था उसका परिणाम अब दिखाई दे रहा है.

224 सीटों वाले कर्नाटक में कांग्रेस को 122 से 140 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं बीजेपी को 62 से 80 और जेडीएस को 20 से 25 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं तथा तीन सीटें अन्य के खाते में जाती ही नजर आ रही हैं.

मीडिया में जितने भी एग्जिट पोल दिखाए जा रहे हैं उसमें बीजेपी किसी में भी सरकार बनाती हुई नजर नहीं आ रही है, जबकि अधिकतर एग्जिट पोल में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से कहीं अधिक सीटें पाती ही नजर आ रही है.

यह भी पढ़े- कौन जीत रहा है कर्नाटक का राजनीतिक रण?

सबसे बड़ी बात यह है कि आज तक न्यूज़ चैनल पर सुधीर चौधरी भी राहुल गांधी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वह बता रहे हैं कि राहुल गांधी ने इस बार काफी अलग तरह से चुनाव प्रचार किया है, जिसका फायदा कांग्रेस को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.

आपको बता दें कि चुनाव प्रचार जब से कर्नाटक में शुरू हुआ था उसी वक्त से राजनीतिक विश्लेषकों का मानना था कि बीजेपी कर्नाटक में पूरी तरीके से फेल साबित हुई है और एंटी इनकंबेंसी का सामना उसे करना पड़ सकता है और एग्जिट पोल में भी ऐसा ही कुछ नजर आ रहा है.

आपको बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं. वोट डालने के लिए 58,545 मतदान केंद्र बनाए गए. कुल 42, 48,028 नए मतदाताओं को चुनाव में वोट देने के लिए अधिकृत किया गया है. राज्य में करीब 5.3 करोड़ मतदाता हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here