27 माह बाद चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए सोनिया गांधी ने भाजपा और मोदी पर किया पलटवार :

27 माह बाद चुनावी रण में उतरी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने मोर्चा संभालते उन्होंने सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाषणों से देश का पेट नहीं भरता है और न ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलता है।

सोनिया गाँधी ने कर्णाटक के बीजापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी पर कांग्रेस मुक्त भारत का जुनून है, उन्हें इसका भूत लगा है, कांग्रेस मुक्त भारत तो छोड़िये, वो अपने सामने किसी को बर्दाश्त नहीं कर सकते.

सोनिया गांधी ने आगे मोदी पर हमला करते हुए कहा, ”मोदी जी को इस बात का गर्व है कि वह बहुत अच्छा भाषण देते हैं. वे अभिनेता की तरह भाषण देते हैं. अगर उनके भाषण से देश का पेट भर सकता है तो वो और भी भाषण दें. लेकिन केवल भाषण से तो पेट नहीं भर सकता. किसानों को राहत और सुविधाएं नहीं मिल सकती, युवाओं को रोज़गार नहीं मिल सकता.”

सोनिया ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘‘सबका साथ , सबका विकास’’ नारे पर सवाल उठाया और उन पर कर्नाटक की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ”मोदी सरकार कांग्रेस शासित कर्नाटक के साथ भेदभाव कर रही है.” कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ”दुःख की बात ये है कि कांग्रेस के विरोधी इन असरदार योजनाओं का बार-बार विरोध करते हैं. जब हमने रोजगार के लिये मनरेगा योजना लागू की थी तब भी बीजेपी जैसे दलों ने और नरेन्द्र मोदी जी ने इसका मजाक उड़ाया.”

सोनिया गांधी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस विकास के काम कर रही है वहीं मोदी जी चार साल से एक ही काम कर रहे हैं कि कांग्रेस ने जो अच्छा काम किया उसको खत्म करना।

सोनिया गांधी ने भ्रष्टाचार समाप्त करने के वादे को लेकर मोदी से सवाल किया. उन्होंने कहा, ”भ्रष्टाचार पर आपके वादे का क्या हुआ? लोकपाल का क्या हुआ ? मोदी जी क्या आपके सबसे भरोसेमंद साथी के बेटे का मॉडल अपनायेंगे?”

सोनिया गांधी ने कहा कि देश ये देखकर हैरत में है कि प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं गलत ही बोलते हैं और हमारे महान् स्वतंत्रता सेनानियों का शतरंज के मोहरों की तरह इस्तेमाल करते हैं।

सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी जी आते हैं और नफरत फैलाकर चले जाते हैं. लेकिन मैं जानती हूं कि इस बार आप इनके एक-एक जुमले का खुलासा करके कांग्रेस को जिताएंगे.

✍ शिल्पी सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here