मध्यप्रदेश कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है, इस सूची में 13 नाम शामिल हैं, जिसमें भोपाल मध्य से आरिफ मसूद को उम्मीदवार बनाया है, जबकि छिंदवाड़ा से दीपक सक्सेना पर दांव लगाया है.
कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची जारी करने के बाद अब तक कुल 184 नामों की घोषणा कर दी है, पार्टी ने पहली सूची में 155, दूसरी सूची में 16 और इस तीसरी सूची में 13 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है. वहीं बीजेपी पहली सूची में 176 व दूसरी सूची में 17 उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी है. कुल मिलाकर देखा जाए तो अब तक कांग्रेस ने 184 और बीजेपी 202 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किये।
प्रत्याशियों की सूची
बमोरी- महेंद्र सिंह सिसोदिया
अशोकनगर- जयपाल सिंह जज्जी
मैहर- श्रीकांत चतुर्वेदी
रामपुर- बघेलान- रामशंकर पयासी
मनगवां- बबीता साकेत
मानपुर – तिलकराज सिंह
पनागर- सम्मति प्रकाश सैनी
जुन्नारदेव- सुनील उईके
चुरई- सुजीत चौधरी
छिंदवाड़ा- दीपक सक्सेना
पांढुर्ना- नीलेश उईके
भोपाल मध्य- आरिफ मसूद
हाट पिपलिया- मनोज चौधरी