पिछले कुछ दिनो से लगातार भारत चीन विवाद चल रहा है एक तरफ कोरोना महामारी से देश परेशान है सरकार की नाकामियों की वजह से आज प्रतिदिन 15,000 से अधिक कोरोना संक्रमित देश मे मिल रही है वही पीएम मोदी की अगुवाई मे सीमा पर तनाव भी काफी बढ़ा है।
एक वक्त था जब देश बिना सोचे समझे किसी भी नेता या पार्टी का समर्थन कर देता था लेकिन अब जनता धीरे धीरे सच्चाई समझ रही है और सरकारों को एक्सपोज कर रही हैं।
आज एबीपी न्यूज ने ट्वीटर पर एक पोल करवाया जिसमे सवाल किया गया कि ” क्या केंद्र सरकार ने चीन को उचित जवाब दिया है?”
इसमे अब तक 50,000 लोगो ने अपना जवाब दिया है जिसमे से 51% लोगो ने कहा कि केंद्र सरकार चीन को सही जवाब नही दे पायी हैं।
इसी पोल मे एक और सवाल किया गया कि ” क्या चीन को हमसे अधिक हानि हुई है?”
इस पोल मे अभी तक 23,000 वोट डाले जा चुके है जिसमे से 54% लोगो ने नेगेटिव मे जवाब दिया है कुल मिलाकर हम कह सकते है कि जिस तरीके से राहुल गांधी लगातार आक्रामक होकर चीन के मुद्दे पर सवाल कर रहे है वो काफी हद तक सही है जो पब्लिक का रिस्पांस है उससे यही साबित होता है कि राहुल गांधी का विपक्ष के तौर पर केंद्र सरकार से सवाल उचित हैं।