राहुल गांधी जी , हाँ वही, पप्पू..
कितना आसान है ना क्रिटिसिज्म की राजनीति करना, दुसरो को नीचा दिखाना और खुद को समझदार साबित करना…
आपको पता है ये राहुल गांधी जी कौन है???
शायद नहीं पता…
ये वो इंसान है जिसने 21 वर्ष की उम्र में अपने पिता को खो दिया था, उसकी माँ एक इटेलियन है जिसको ठीक से हिंदी भी बोलना नही आती थी । जब राजनीति सीखने की उम्र थी तब इस बच्चे के सिर पर ना तो पूर्व प्रधानमंत्री दादी जी का हाथ था, और ना पिता का छाया …
माँ कभी राजनीतिज्ञ रही ही नही। बिना किसी राजनैतिक गुरु के भी इस बालक ने अपने परिवार की परंपरा को निभाते हुए देश सेवा में खुद को झोंक दिया। अच्छा पढ़ा लिखा नौजवान था, पैसा भी खूब था, कही लंदन पेरिस स्विट्ज़रलैंड में भी आजीवन के लिए शिफ्ट हो सकता था, और पूरी जिंदगी मौज कर सकता था मगर नही… उस ने देशसेवा का मार्ग चुना।
राहुल गांधी जी ने कभी क्रिटिसिज्म की राजनीति नहीं की। चाहे मोदी जी प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए उसे पप्पू कहे, चाहे मूर्ख कहे चाहे सदन में उसकी नादानियों का मख़ौल सरे आम उड़ाए, मगर मैंने कभी राहुल के मुंह से मोदी जी के लिए अपशब्द नही सुने।
उस भोळे बच्चे पर मुझे उस वक्त हंसी नही आई बल्कि प्यार आया जब उसने सदन में खुद को पप्पू कहा जाना स्वीकार किया। वो बालक मोदी जी के पास गया और उन्हें गले से लगा लिया।
मीडिया, और भाजपा वाले उसके इस व्यवहार की भी हंसी उड़ाते रहे थे ।
मीडिया ने और अंदभक्तो ने उसे बेवकूफ साबित करने में कोई कसर नही छोड़ी मगर मैं दाद देता हूँ उसके हौसलों की, कि इतनी विषम परिस्थितियों के रहते भी वो बस मुस्कुराता रहा।
लगातार हार का सामना, और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा हार का ठीकरा राहुल के माथे फोड़ना भी इस नौजवान को अपने कर्तव्य पथ से डिगा नहीं पाया।
आजकल के बच्चे एक एग्जाम में कम नंबर आ जाने पर आत्महत्या कर लेते है। सोचो राहुल पर क्या बीतती होगी।
राहुल ने एक सभा मे कहा था, कि दादी और खासकर पापा को खो देने के बाद मैं अवसाद में चला गया था। मगर मैने बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला।
विदेश की धरती पर एक बार राहुल ने कहा था, कि मैंने मेरे पापा और दादी के हत्यारों को दिल से माफ़ कर दिया है, और मैं उन्हें गले से लगा सकता हूँ। ये सुनकर पूरी सभा तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो गयी थी।
राहुल गांधी के भाषणों में मैंने एक बात गौर की है कि यह युवक सिर्फ प्रश्न पूछता है कि मोदी जी बताइए राफेल डील में आपने महंगे जहाज क्यों खरीदे? या मोदी जी यह बताइए कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के होते हुए आपने सौदा रिलायंस को क्यों दिलवाया, जिसे विमान निर्माण का कोई अनुभव नहीं था? आपने क्यों बीएसएनएल के होते हुए 4जी स्पेक्ट्रम जियो को दिलवाया? और क्यों प्राइवेट कंपनी को फायदा पहुंचाया?
यह लड़का बहुत सम्मान के साथ हमेशा प्रश्न पूछता है और इसके प्रश्न बहुत सटीक होते हैं मैंने आज तक नहीं देखा कि मोदी जी ने इसका जवाब दिया हो मोदी जी को अक्सर इनकी हंसी उड़ाते हुए पाता हूं।
उन सभी नौजवानों को जो छोटी छोटी असफलताओं पर निराश हो जाते है, मैं यही सलाह देना चाहूंगा कि वो राहुल से प्रेरणा लें।
कि कितनी कठिन परिस्थितियों में भी वो आज किस तरह अपनी पार्टी को जिंदा रखे हुए है। किस तरह अपने सफल मैनेजमेंट से आज कांग्रेस को फिर से उबारकर लाया है।
उसने हार नही मानी। उसने क्रिटिसिज्म का बुरा नही माना। उसने कभी अपना पैसेज नहीं खोया।
आज कांग्रेस की 3 बड़े हिन्दी भाषी राज्यो में वर्षो बाद पुर्न वापसी का श्रेय कार्यकर्ताओं की वफादारी के साथ साथ युवा पीढ़ी,किसान भाइयो और बुजर्गो का गाँधी परिवार प्रती स्नेह के साथ राहुल गांधी के मैनेजमेंट को जाता है।
राहुल जी आप देश के तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। जिन विपरीत परिस्थितियों में आप ने संघर्ष करते हुए दृढनिश्चय से सफलता प्राप्त की है, आप निश्चित ही एक दिन विश्वस्तरीय नेता के रूप में स्थापित होंगे देश की जनता से निवेदन है की इस प्रकार स्नेह बरकार रखे देश समय रहते पटरी पर आये इसी स्नेह के साथ।