भारत की अर्थव्यवस्था इन दिनों मंदी की मार झेल रही है। जिस कारण अर्थव्यवस्था का हालत सुस्त पड़ा हुआ है। ऐसे में विपक्षी पार्टियां सरकार पर अर्थव्यवस्था के खस्ताहाल को लेकर हमलावर है। जैसा कि पहले से ही तय माना जा रहा था कि इस बार सरकार के लिए ना तो बजट सत्र आसान होने वाला है और ना ही बजट ऐसा ही अब देखने को भी मिल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण पेश किए जाने के बाद ही विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश होने के बाद कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार विकास के मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है।
गहलोत ने एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि लोग महंगाई, मुद्रास्फीति के कारण बेहद परेशान हैं। मुख्यमंत्री ने लिखा, ”एक नवीनतम सर्वेक्षण के अनुसार लोग मानते हैं कि राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद से उनके जीवन स्तर में गिरावट आई है और जीवन गुणवत्ता भी घटी है।”
गहलोत के अनुसार, खर्च बढ़ने और आमदनी घटने के कारण आज जनता तनाव में है। मुख्यमंत्री ने जिस सर्वेक्षण का जिक्र किया है उसके अनुसार देश में 72 प्रतिशत लोग मानते हैं कि मोदी के शासन में महंगाई बढ़ी है।