
पाकिस्तान से रिहा होकर आए भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान भारत में एक खास शख्सियत बन गए हैं. युवाओं के बीच विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की तरह बाल और मूंछ रखने का चलन जोर पकड़ रहा है. वहीं आज उनकी मूंछों का जिक्र लोकसभा में भी हुआ और इसको लेकर एक अनोखी मांग भी सामने आई है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को सम्मानित किया जाना चाहिए और उनकी मूंछों को ‘राष्ट्रीय मूंछ’ बनाया जाना चाहिए.
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जब पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पुलवामा में आतंकी हमला किया था, तो उसके बाद वायुसेना ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी. एयरस्ट्राइक के अगले ही दिन पाकिस्तान ने भी पलटवार किया था, जिसके जवाब में विंग कमांडर अभिनंदन उनके विमान का पीछा करते वक्त पाकिस्तानी सीमा में जा गिरे थे. पाकिस्तानी सेना द्वारा अभिनंदन वर्तमान को हिरासत में लेने के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय दबाव भी पाक पर बढ़ा था, जिसके बाद उसने विंग कमांडर को छोड़ दिया था.