कर्नाटक में लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय कमिटी ने बड़ा फैसला लेते हुए बुधवार को प्रदेश कांग्रेस समिति (KPCC) को भंग कर दिया पर अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष अपने पद पर बरकरार रहेंगे।
कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के अनुसार AICC ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया है और अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष को बरकरार रखा गया है।
इसके पीछे क्या वजह यर तो पार्टी ने नही बताया परन्तु इसे लोकसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन से जोड़ कर देखा जा रहा है।
कर्नाटक मे कांग्रेस जेडीएस के साथ गठबंधन में होने के बावजूद कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीत पाई है.
दरअसल कर्नाटक में हाल के दिनों में काफी उलट फेर देखने को मिल रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस के विधायक रोशन बेग को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.
कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था. हार के बाद रोशन बेग ने अपनी ही पार्टी पर सवालिया निशान खड़े कर दिए थे इसके बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था।