मोदी के भाषण को जनता ने नकारा, सोशल मीडिया यूजर्स बोले आरोप प्रत्यारोप से बाहर निकलो साहब

 

मोदी जी ने आज अजमेर मे रैली को संबोधित करते हुए फिर से गांधी नेहरू परिवार को कोसने का काम किया ,मोदी जी ने कहा कि ” एक परिवार की वजह से देश का विकास अटका रहा ” लेकिन अब उस अटकने से आगे बढा या अभी भी वही अटका है इस पर पीएम मोदी कुछ नही बोले

मोदी जी के अनुसार भाजपा जातिगत वोट बैंक की राजनीति नही करती लेकिन देखने वाली बात है प्रदेश की मुखिया गुर्जर जाट तथा राजपूत समाज के साथ खिलवाड़ करने का लगातार काम कर रही हैं, इसी को लेकर अलग अलग लोगो की प्रतिक्रियाए सामने आ रही है

युवाओ का मानना है कि मोदी जी अब रोजगार तथा अच्छे दिन पर क्यो नही बोलते है एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 3.6 लाख युवाओ का वसुंधरा ने रोजगार छीना है वही महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी मोदी को जमकर फटकार सोशल मीडिया पर लगाई जा रही हैं

प्रदेश मे हडताल का दौर चल रहा है उस मोदी जी का चुप रहना उनका जनता के प्रति गंभीर न होना दर्शाता है खैर.. आज की अजमेर रैली के दौरान स्टेडियम के बाहर युवा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे इससे साफ प्रतीत है युवाओ मे सरकार के खिलाफ जबरदस्त रोष हैं

मोदी जी के अनुसार ” वसुंधरा विकास की देवी है ” इसको लेकर सोशल मीडिया पर मोदी जी का खूब मजाक बनाया जा रहा है युवा कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने मोदी जी के भाषण के खिलाफ #BlackDayForRajasthan नाम के हैश टैग का प्रयोग करते हुए सरकार से कई गंभीर प्रश्न भी किये है

आचार संहिता लग चुकी ऐसे मे मोदी का इस तरह से जबरदस्त विरोध उनके लिये खतरे की घंटी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here