
अलका लांबा करेगी कांग्रेस ज्वाइन?
पिछले कुछ दिनो से आम आदमी पार्टी मे कुछ भी सही नही चल रहा है ऐसा लग रहा है आप पार्टी का नेतृत्व भटक चुका है सत्ता के मद मे वो अपने नेताओ को ही नही एकजुट रख पा रही है हाल ही मे केजरीवाल ने राजीव गांधी का भारत रत्न वापस लेने का विधानसभा मे प्रस्ताव रखा उसी समय उनकी ही विधायक अलका लांबा ने विरोध करके वॉक आउट किया था इसे देखते हुए केजरीवाल ने उन पर कार्यवाही भी की थी
आम आदमी पार्टी बहुत बार अलका लांबा पर ये आरोप भी लगाती आ रही है कि लांबा कांग्रेस के पक्ष मे है वो राहुल गांधी को अपना नेता मानती है और कई कांग्रेस नेताओ से अभी भी संबंध है आपको बता दे कि अलका लांबा पूर्व मे कांग्रेस नेता भी रह चुकी है
लेकिन सच्चाई जानने की कोशिश करे तो लांबा ने अपनी पार्टी को सर्वस्व माना है उन्होने केजरीवाल के हर फैसले का समर्थन किया है फिर भी उन पर इस तरह के आरोप लगाये जा रहे थे
कल अचानक से अलका लांबा ने ट्वीट करके दिल्ली की राजनीति मे सरगर्मिया बढा दी लांबा ने ट्वीट किया कि “
हम उनसे मिले भी ना थे,
फिर भी बदनाम हो गए,
सोचा अब बदनाम हो ही चुके है,
तो क्यों ना उनसे मिलने का मज़ा चख ही लिया जाये।
“
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कांग्रेस फिर से ज्वाइन कर सकती है, वैसे शीला दीक्षित के अध्यक्ष बनने के बाद कई भाजपा तथा आप नेता कांग्रेस के संपर्क मे है

































































