भाजपा और आरएसएस पर हमेशा अपने बयानों से हमलावर रहने वाली अलका लांबा इन दिनों अपने गतिविधियों को लेकर चर्चा में हैं। अरविंद केजरीवाल के आंदोलन से जुड़कर कांग्रेस छोड़ने वाली अलका लांबा अब केजरीवाल के खिलाफ होने के बाद फिर से कांग्रेस में वापसी कर सकती हैं।
आम आदमी पार्टी की बागी विधायक अलका लांबा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की, जिसके बाद से ये अटकलें तेज हो गई हैं वह जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं। चांदनी चौक से विधायक अलका ने सोनिया से उनके आवास पर मुलाकात की, हालांकि उन्होंने अभी कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया।
मुलाकात के बाद अलका ने कहा, ”सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष ही नहीं, बल्कि संप्रग की प्रमुख और धर्मनिरपेक्ष विचारधारा की एक बड़ी नेता भी हैं। देश के मौजूदा हालात पर उनसे लंबे समय से चर्चा बाकी थी। आज मौका मिला तो उनसे हर मुद्दे पर खुलकर बात हुई।” उन्होंने कहा, ”राजनीति में ये विमर्श का दौर चलते रहता है और चलते रहना चाहिए।”
अलका की सोनिया से इस मुलाकात के बाद ये अटकलें तेज हो गई हैं कि वह जल्द ही कांग्रेस का हिस्सा बन सकती हैं।
अलका लांबा कांग्रेस की छात्र संघ NSUI से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी। वो NSUI की राष्ट्रीय अध्यक्ष तक रही मगर अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल के आंदोलन से प्रभावित होकर कांग्रेस छोड़ कर आम आदमी पार्टी में चली गई थी।