पाकिस्तान के पास मौजूद हैं सभी एफ-16 विमान, कोई नुकसान नही : अमेरिका

अक्सर हम देखते है कि बीजेपी ये दिखलाने की कोशिश करती है कि मोदी के ट्रंप के साथ बेहतर है लेकिन इस बार अमेरिकी पत्रिका ने सबको चौंकाने का काम किया हैं

एक अमेरिकी पत्रिका का कहना है कि पाकिस्तान के पास जितने एफ-16 लड़ाकू विमान थे उनमें से कोई भी ‘लापता’ नहीं है और उनमें से किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका का नाम ‘फॉरेन पॉलिसी मैगजीन’ है। इसमें छपी एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। 

भारत ने 28 फरवरी को पाकिस्तानी एफ-16 द्वारा दागी गई एएमआरएएएम मिसाइल के टुकड़े दिखाए थे जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि पाकिस्तान ने कश्मीर में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए हवाई हमले के दौरान अमेरिकी निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान को तैनात किया था।

पाकिस्तान ने कहा था कि किसी एफ-16 विमान का इस्तेमाल नहीं किया गया और अपने एक विमान को भारतीय वायुसेना द्वारा मार गिराए जाने के दावे का भी उसने खंडन किया था। पत्रिका के अनुसार, पाकिस्तान ने इस घटना के बाद अमेरिका को एफ-16 लड़ाकू विमान की गिनती करने के लिए आमंत्रित किया था।

मैगजीन की लारा सेलिगमन ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘पाकिस्तान के एफ-16 बेड़े की गणना के दौरान अमेरिका ने पाया कि सभी विमान मौजूद हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा जो सीधे तौर पर भारत के इस दावे के विपरीत है कि उसने फरवरी को हुई झड़प में उसका एक लड़ाकू विमान मार गिराया था।’

रक्षा विभाग ने हालांकि अभी पाकिस्तान में एफ-16 लड़ाकू विमानों की गिनती पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। एमआईटी प्रोफेसर विपिन नारंग ने पत्रिका से कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि भारत पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाने में नाकाम रहा बल्कि उसने इस प्रक्रिया में अपना एक विमान और हेलीकॉप्टर गंवा दिया।’

आपको बता दे विपक्ष इसको लेकर सवाल मोदी सरकार से पूछ रहा है अब देखने वाली बात है कि आगे की राजनीति क्या होती है कहा करवट लेती हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here