अमेठी में घर-घर सैनिटाइजेशन करवाएंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता और अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी अमेठी संसदीय क्षेत्र के हर घर को सेनीटाइज कराएंगे। इतना ही नहीं उनके द्वारा पूरे क्षेत्र में हजारों मास्क का वितरण कराया जा रहा है और कोरोना संक्रमित लोगो के बीच दवाओं की किट भी वितरित की जाएगी।

राहुल की इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए स्थानीय संगठन तैयारी बनाने में जुट गया है।

कुछ दिन पहले राहुल ने ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर भी अमेठी के लिए भेजा था। अब राहुल गांधी ने अमेठी के हर घर को सेनेटाइज कराने का निर्णय लिया है। राहुल के निर्देश पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अगुवाई में ग्राम पंचायत स्तर पर सैनिटाइजेशन कराने की योजना तैयार की जा रही है।

प्रदीप के अनुसार ग्राम सभा अध्यक्ष के माध्यम से क्षेत्र के प्रत्येक घर में सेनेटाइजेशन की व्यवस्था कराई जाएगी। इसके साथ ही राहुल गांधी की ओर से आवश्यक दवाओं की एक किट भी भेजी जा रही है। जिसका वितरण जरूरतमंद लोगों को संगठन के माध्यम से किया जाएगा।

अमेठी से चुनाव हारने के बाद भी गांधी परिवार यहां से अपना ताल्लुक बनाए रखे है। चुनाव हारने के महज 3 महीने बाद ही राहुल गांधी जहां अमेठी आए थे वही प्रियंका और सोनिया भी अमेठी आ चुकी हैं।

पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के दौरान राहुल गांधी ने अमेठी में मास्क सेनीटाइजर वितरण के साथ ही राशन भी भिजवाया था। पूरे संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सैनिटाइजर व राशन का वितरण किया था।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि हमारे नेता राहुल गांधी हर घड़ी अमेठी परिवार के साथ हैं। अमेठी उनका राजनीतिक क्षेत्र नहीं है बल्कि परिवार है और यहां के लोगों की सहायता करके उन्हें हर पल इसका एहसास भी कराया है।

राहुल गांधी वर्तमान में केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं जबकि अमेठी से मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी सांसद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here