
कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा इस वक्त अमेठी दौरे पर हैं. इस दौरान प्रियंका गांधी बीजेपी में सेंध लगाने में कामयाब हो गई. अमेठी में स्मृति ईरानी के सबसे करीबी रवि दत्त मिश्रा अब कांग्रेस के चहेते हो गए हैं. अपने अमेठी दौरे के दौरान प्रियंका गांधी केंद्रीय मंत्री के सहयोगी रवि दत्त मिश्रा को कांग्रेस के पाले में लाने में कामयाब हुई हैं.
बताया जाता है कि रवि दत्त मिश्रा ही वह आदमी है जिनके यहां केंद्रीय मंत्री अपने अमेठी दौरे पर जाने के दौरान अक्सर ठहरा करती थीं. रवि दत्त मिश्रा बृहस्पतिवार को कांग्रेस में शामिल हुए. कहा जाता है कि मिश्रा ही वह व्यक्ति थे जो भाजपा नेता स्मृति ईरानी को अमेठी लेकर आए थे. रवि दत्त मिश्रा इससे पहले समाजवादी पार्टी की यूपी में सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
प्रियंका गांधी अमेठी में अपने भाई राहुल गांधी के लिए वोट मांग रही है. अमेठी को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है लेकिन बीजेपी ने स्मृति ईरानी को यहां भेजकर उनके गढ़ पर सेंध लगाने की कोशिश की है. 2014 में भी ईरानी यहीं से चुनाव लड़ी थी और राहुल को कड़ी टक्कर दी थी. इस बार बीजेपी ने ईरानी को दोबारा अमेठी से उम्मीदवार बनाया है.