कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस के शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि आज महंगाई, बेरोजगारी और GST के खिलाफ कांग्रेस के लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण प्रदर्शन को बदनाम करने एवं इससे ध्यान भटकाने का गृह मंत्री ने घृणित प्रयास किया सिर्फ बीमार मानसिकता के लोग ही ऐसे फर्जी तर्क दे सकते हैं। साफ है, आंदोलन से उठी आवाज सही जगह पहुंची है।
वहीं कांग्रेस सोशल मीडिया की हेड सुप्रिया श्रीनेत ने भी अमित शाह को निशाने पर लिया.अमित शाह अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं , कोई अच्छे डाक्टर को दिखाइए !!
उल्लेखनीय है कि आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक बयान में कहा था कि कांग्रेस राम मंदिर के शिलान्यास के विरोध में यह प्रदर्शन कर रही थी। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन प्रधानमंत्री मोदी ने राम जन्मभूमि का शिलान्यास किया था। कांग्रेस आज प्रदर्शन कर संदेश देना चाहती थी कि वो राम जन्मभूमि के शिलान्यास के खिलाफ हैं। शाह ने यह भी कहा था कि आज प्रवर्तन निदेशालय ने कोई नोटिस भी नहीं दिया था उसके बाद भी यह प्रदर्शन हुआ है।
कांग्रेस ने आज महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन किया। दिल्ली में आज प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और सांसद हिरासत में लिए गए।
इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिए और हिरासत में लिए गए। आज शाम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दिल्ली पहुंचे और हिरासत में लिए गए नेताओं से मुलाकात की। हालांकि दिल्ली पुलिस ने देर शाम सभी कांग्रेस नेताओं को छोड़ दिया।