भाजपा के महिला सम्मेलन मे बीजेपी के नेताओ को काले रंग से इतना डर लगने लगा है कि वो नीचता की सारी हदें पार कर रही हैं
महिला सम्मेलन मे आयी युवतियो के सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा सख्ती बरतने का आदेश मिला जिसको लेकर वो काले रंग के छोटे से कपडे को भी पहन अंदर जाने नही दे रहे थे
ऐसा भाजपा के कई सभाओ मे होता आ रहा है राजस्थान मे भी बीजेपी की रैलियो मे ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन इस बार तो हद तब पार हो गई जब युवतियो के प्रशासन द्वारा अंडरगारमेंट्स तक चेक किये जाने लगे..
सोचिये.. क्या ये हमारा हिंदुस्तान है? विरोध का ऐसा कैसा डर.. पक्ष तथा विपक्ष, विरोध तथा संतुष्टि तो लोकतंत्र का हिस्सा है फिर ये इतनी शर्मनाक तथा नीचतापूर्वक हरकत भाजपा कैसे कर सकती है..
प्रशासन तथा शासन को ऐसी हरकत नही करनी चाहिये थी क्योंकि इससे पूरे देश को शर्मसार होना पड़ा है