
कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद राहुल गांधी आक्रामक मूड में नजर आ रहे हैं. गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस नेताओं की बैठक में राहुल के तीखे तेवर देखने को मिले है. बैठक में जब हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने राहुल से पूछा की पार्टी का नेतृत्व कौन कर रहा है? आगामी विधानसभा चुनावों में किससे बात करें? तो इस पर राहुल गांधी ने पलटकर कहा कि मैं नहीं जानता कि कौन नेतृत्व कर रहा है.
इस दौरान राहुल गांधी ने बैठक में कांग्रेस सांसदों से यह भी कहा कि जो संघ का सामना नहीं कर सकते, और कांग्रेस छोड़ना चाहतो हैं वे कल के बजाय आज ही छोड़ दें. इससे एक बार फिर साफ हो गया कि राहुल गांधी अपने इस्तीफे लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं. इस बैठक में भूपेंद्र हुड्डा के खेमे को उम्मीद थी कि प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव को लेकर चर्चा हो सकती है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने बैठक में साफ कह दिया कि मैं अब अध्यक्ष नहीं हूं, दूसरा जो भी अध्यक्ष बनेगा वो राज्य को लेकर फैसला करेगा.
इससे पहले भी राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद पर नहीं रहने का फैसला दोहरा चुके है. राहुल ने लोकसभा चुनाव में हार के बाद पिछले माह कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी.