संस्कार और सम्मान की बात करने वाले Pm मोदी खुद इस बार शायद संस्कार भूल कर अपने पूर्व साथी का सम्मान करना भूल गए है तभी तो वो अपने साथी के निधन के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के जगह विदेश में मन की बात कर रहे हैं।
भारतीय जनता के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से जहाँ एक तरफ पूरा देश गमगीन हैं तो वहीँ जेटली के अंतिम संस्कार में पहुँचने के बजाय पीएम मोदी मन की बात कर रहे हैं.
बता दें कि – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय बहरीन में हैं, फिलहाल अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचेगें, लेकिन अगर मोदी चाहे तो अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में पहुँच सकते हैं. 3-4 घंटे से ज्यादा नहीं लगेंगें। इसके बावजूद पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया।
फिलहाल अरुण जेटली का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय लाया गया है, दोपहर 1 बजे तक बीजेपी मुख्यालय पर अरुण जेटली का अंतिम दर्शन होगा, उसके बाद दफर दो बजे जेटली का अंतिम संस्कार होगा
ये दुखद है कि व्यक्ति जिसने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा एक दल को दिया उसका सर्वोच्च नेता उसके अंतिम संस्कार में शामिल नही हो रहा और साथ ही ये भी दुखद है कि सरकार के साथी को सम्मान देना मोदी कैसे भूल गए।