बिहार । पिछले दिनों में राहुल गांधी ने प्रदेश प्रमुख नेतृत्व से नाराजगी के चलते प्रदेश कमान से प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल और प्रदेश अध्यक्ष मदनमोहन झा को दिल्ली तलब होना पड़ा, मामला सीटों के बटवारे को लेकर नाराज़ हैं राहुल, जहां जनता RJD से पहले नाराज़गी के विकल्प के रूप में लोकसभा और विधानसभा में JD(U) को चुनने पर खुद को ठगा महसूस कर रही थी, ऐसे में कांग्रेस आमजनता के लिए प्रमुख विकल्प के रूप में उभरी थी, पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा गठबंधन में कम सीटों पर संतुष्ट होने से नाराज़ थे राहुल गांधी ।
आज सत्रुघन सिन्हा के पार्टी में आने की बात सुर्खियां बटोर रही थी, कि अचानक से मीडिया में खबर आई है कि आज शामिल नही होंगे भाजपा के “शत्रु” । और इसी बीच RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने RJD से अलग होकर नई पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है जाहिर है कि कम तवज्जो मिलने के चलते छोटे भाई तेजस्वी से नाराज़ थे तेजप्रताप, इसी के चलते “खामोश कर देने वाले अभिनेता” श्री सिन्हा के RJD में शामिल होने की अटकलें भी तेज हुई हैं ।
और आज के दिन की जो सबसे बड़ी खबर आ रही है कि बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला ले सकती है कांग्रेस, जनसभा को रद्द कर दिल्ली के लिए अचानक निकले हैं तेजस्वी यादव, अंत मे देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस अकेले लड़ती है क्या ? यदि कांग्रेस ऐसा करती है तो निश्चित की कांग्रेस जनता के लिए एक बड़ा विकल्प बनके उभर सकती है ।।
प्रशांत पाराशर ( युवा , राजनीतिक चिंतक )