बिहार के बच्चों की मौत पर मौन और धवन के लिए ट्वीट कर फंस गए मोदी , हर तरफ हो रही आलोचना

शिखर धवन के अंगुली में चोट लगने पर ट्वीट करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चौतरफा आलोचना हो रही है।

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठा में चोट लगने के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं इस पर पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रिय शिखर धवन, इस बात में कोई शक नहीं कि आपके खेल को पिच भी मिस करेगी लेकिन मैं आपके जल्दी ठीक होने की उम्मीद करता हूं, जिससे आप जल्द से जल्द मैदान पर लौटें और एक बार फिर देश की जीत में ज्यादा से ज्यादा योगदान दें।”

इस ट्वीट के आते ही PM मोदी लोगो के निशाने पर आ गए और सब उनकी आलोचना करने लगे क्योंकि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार की वजह से बच्चों की हो रहीं मौतों पर PM मोदी ने अभी तक कोई ट्वीट नहीं किया है।

लोगो मे इस बात को लेकर काफी गुस्सा देखी गई कि जब PM मोदी को बिहार के बच्चों के लिए ट्वीट करना तो वो मौन हो गए पर एक खिलाड़ी के चोटिल होने पर वो ट्वीट कर रहे हैं।

ट्विटर पर इस घटना के बाद लोगो के कुछ ट्वीट हम आपको दिखा रहे हैं।

“माननीय को शिखर धवन चोटिल है ये तो नजर आ गया पर बिहार के सैंकड़ों बच्चों की लाश नहीं नजर आयी। साहेब 39 सीट दिए थे हम बिहारी कुछ तो हमारी भी सम्मान कर दो। फक्र है आपकी धोखेबाजी पर।”
“चलो अच्छा है मुजफ्फरपुर के बच्चों के लिए ट्वीट नहीं किया नहीं तो उनकी आत्मा की शांति भंग हो जाती।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।

“प्रधानमंत्री जी को छोटी से छोटी बातों का पता रहता है परन्तु बिहार में बच्चों की मौत से जो हाहाकार मचा हुआ है सायद उसकी जानकारी नही है सही भी है बच्चे कौन सा वोट देते है!!”

“40 में से 39 सीट दे दिया बिहार ने और आप धवन के अंगूठे पर ट्वीट कर रहे हो, और मुज्जफरपुर पर मनमोहन सिंह बने हो!”

“आप महान हो प्रभु, एक प्रोफेशनल खिलाड़ी का स्वस्थ होना देश के लिए जरूरी भी है देश को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करनी चाहिए.. गरीबों के बच्चों का क्या है गलती है उनकी जो गरीबी में भी बच्चे पैदा करते हैं नही खिला सकते नही इलाज़ करा सकते तो इसमें नीतीश या सरकार का क्या दोष है।”

“सर शिखर धवन की चोट तो ठीक हो जाएगी लेकिन जो 115 बच्चे इलाज के अभाव में चले गये वो कभी लौट कर नहीं आंएगे। जरा दो शब्द उनके लिए भी लिख दीजिए।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “मोदी जी दो शब्द बिहार के ऊपर भी बोल दीजिये, आप ही तो कहते थे कि हर एक सीट पे मोदी खड़ा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here