बिहार में बारिश से मचे हाहाकार के बीच राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील

भारी बारिश के बाद पटना सहित पूरे बिहार से जो तस्वीर निकल कर सामने आ रही है वह देश के हर तबके को चिंतित कर रहा है क्योंकि एक प्रदेश की राजधानी के हालात और साथ-साथ पूरे प्रदेश में भारी बारिश से मची तबाही कहीं ना कहीं भयावह होती स्थिति को दर्शा रहा है ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इस भारी बारिश में फंसे लोगों की मदद करें और अधिक से अधिक राहत पहुंचाने का कोशिश करें।

पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश ने बिहार में एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। बिहार में लगातार हो रही बारिश से चारों तरफ हाहाकार है और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है। इतना ही नहीं, पटना समेत बिहार के कई जिले पूरी तरह से जलमग्न जैसी स्थिति में हैं, जिसकी वजह से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में बारिश के कहर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है , ‘बिहार बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं और कई लोगों की मौत के समाचार हैं।
जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे प्रभावित लोगों के राहत और बचाव कार्य में तत्काल जुट जाएं।’ राहुल ने यह ट्वीट एक खबर को शेयर कर की है।

वैसे तो पूरे बिहार में भारी बारिश से तबाही मची हुई है और हर तरफ हाहाकार जैसी स्थिति है मगर जिस तरह से पटना की तस्वीर सामने आ रही है उससे सबसे अधिक भयावह स्थिति पटना का ही देखने को मिल रहा है। खासतौर पर से जिस तरह से पटना के बड़े-बड़े इलाके जलमग्न हो गए हैं वह कहीं ना कहीं चिंतित कर रहा है।

झील में तब्दील हो चुके पटना में जलप्रलय की स्थिति है। सड़कों पर पांच से छह फुट तक पानी जमा हो गया है। बिजली, पानी, दूध और गैस की आपूर्ति ठप होने से हाहाकार जैसी स्थिति है। सबसे बुरे हालत राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र इलाकों की है। यहां के लोग तीन दिनों से घरों में फंसे हैं। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम फंसे हुए लोगों को निकालने में जुटी हुई है। दर्जनों परिवारों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है।

कुछ महीने पहले जब कोसी और मिथिलांचल के इलाकों में बाढ़ की स्थिति सामने आई थी तो राहुल गांधी के अपील पर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदो तक मदद पहुंचाई थी अब देखना है कि जब पूरा बिहार ही जलमग्न हो चुका है तो राहुल गांधी के अपील के बाद कार्यकर्ता किस तरह से मुसीबत में फंसे लोगों को राहत पहुंचाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here