
बिहार में बच्चो की मौत के बाद मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करना बिहार बिहार के वैशाली जिले के हरिवंशपुर गांव के लोगो को महंगा पड़ गया है।
बिहार में चमकी बुखार के प्रकोप से हो रही मौत से गुस्से में वैशाली जिले के हरिवंशपुर के लोगो ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लोगो ने प्रदर्शन किया था। इसके बाद इन लोगो मे से 39 लोगों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने एफआईआर की है।
हैरान करने वाली बात है है कि ये एफआईआर पानी की कमी और चमकी बुखार यानी एक्यूट इन्सेफलाइटिस सिंड्रोम से बच्चों की मौतों के लेकर प्रदर्शन करने वालो के खिलाफ की गई।
पूरे बिहार में चमकी बुखार का प्रकोप जारी है और इससे अब तक 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है और ये गांव इससे बहुत ज्यादा प्रभावित है, यहां अब तक 11 बच्चों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है , इसके बाद प्रदर्शन करने पर प्रशासन ने इन्ही लोगो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इस FIR के बाद बिहार की राजधानी पटना से निकट वैशाली के हरिवंशपुर गांव के लोगों का कहना है कि हमारे बच्चे मर रहे हैं। इस पर सरकार का ध्यान दिलाने के लिए हमने प्रदर्शन किया तो 39 के खिलाफ केस हो गया। ईस FIR के बाद पुरुषों ने गांव छोड़ दिया है जिससे कई परिवारों के लिए रोजी-रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है।
इस गांव के लोगो ने 18 जून को मुजफ्फरपुर जा रहे CM नीतीश कुमार के खिलाफ NH22 का घेराव कर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद पुलिस ने 19 नामजद और 20 अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इसमे अधिकांश वो लोग हैं जिनके बच्चे चमकी बुखार मर गए।
जहां एक तरफ लोग चमकी बुखार से खौफजदा और परेशान हैं ऐसे में प्रशासन के इस FIR के बाद लोगो की परेशानी और बढ़ गई है।