बिहार मे नही थम रहा चमकी बुखार का कहर , जारी है मौत का तांडव

बिहार में चमकी बुखार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या 140 से ज्यादा हो गई है और अब ये महामारी का रूप ले चुकी है।
बिहार के मुजफ्फरपुर श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल में बुधवार को पांच और बच्चों की मौत हो गई. ऐसे में अब इस अस्पताल में मरने वाले बच्चों की संख्या 95 हो गयी है. वहीं बिहार के सीएम नीतिश कुमार हवाई सर्वेक्षण करने वाले हैं. हवाई सर्वेक्षण के बाद नीतीश कुमार गया के एएनएमएमसीएच जाएंगे, जहां लू और गर्मी की वजह से बीमार लोगों का हाल-चाल जानेंगे.

वहीं राज्य में वैशाली के पास हरिंबशपुर में 10 बच्चों की मौत के बाद सैकड़ों परिवारों ने अपना घर छोड़ दिया है. वहीं, मोतिहारी में भी चमकी बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है. बुधवार को चमकी बुखार से पीड़ित 19 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

बुधवार को श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल में 22 और बीमार बच्चों को भर्ती कराया गया है. अब तक इस अस्पताल में चमकी बुखार के चलते 372 बच्चों को भर्ती कराया गया है. इनमें से स्वास्थ्य लाभ के बाद 118 बच्चों को अस्पातल से छुट्टी दी जा चुकी है. 

मंगलवार तक केजवरीवाल अस्पताल में 19 बच्चों की और पूर्वी चंपारण जिले में एक बच्चे की इस रोग से मौत हुई थी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि दरभंगा, सुपौल और मधुबनी के कुल 11 चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती मुजफ्फरपुर में की गयी है. इसके अलावा अन्य जिलों में तैनात तीन बाल रोग विशेषज्ञों और 12 नर्सों को मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. लगातार हो रही मौतों से बिहार की नीतीश सरकार और प्रशासन लोगों के निशाने पर है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here