नरकंकाल मिलने से मचा हडकंप, एनडीए सरकार पर उठ रहे है सवाल

बिहार के मुजफ्फरपुर में दिमागी बुखार के चलते करीब 150 बच्चों की मौत के बाद अस्पताल के पीछे बड़ी मात्रा में नर कंकाल मिले है. दिमागी बुखार से पीड़ित बच्चों का जिस श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल(एसकेएमसीएच) में इलाज चल रहा है, उसी के पीछे ये नर कंकाल मिले हैं. जानकारी के अनुसार इस अकले अस्पताल में दिमागी बुखार के चलते करीब 110 बच्चों की मौत हो गई. 

हॉस्पिटल के पीछे नर कंकालों के कई टुकड़े पाए गए हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि लावारिस लाशों का पोस्टमार्टम कर बिना अंतिम संस्कार किए उनको अस्पताल के पीछे फेंक दिया. मामले में अस्पताल प्रशासन स्पेशल कमिटी गठित कर जांच कराने की बात कह रहा है. बता दें कि इस अस्पताल से ऐसा ही मामला करीब ढाई साल पहले नर कंकालों की तस्करी का खुलासा हुआ था. 

एसकेएमसीएच में करीब ढाई साल पहले नर कंकालों की तस्करी का खुलासा हुआ था. एक रिपोर्ट के अनुसार मीडिया स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा किया गया था कि अज्ञात शवों के कंकालों का अवैध व्यापार किया जाता है. स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया गया था कि शव गृह में काम करने वाले निजी सफाई कर्मचारी प्रत्येक मानव कंकाल को अवैध रूप से 8,000 रुपये में बेचते थे. अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार करने की बजाय शरीर से मांसपेशियां और चमड़ा हटाकर उन्हें अवैध व्यापार के लिए संरक्षित रखा जाता था और फिर बेच दिया जाता था. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here