खतरे में बिहार की NDA सरकार, मांझी ने दी गठबंधन तोड़ने की धमकी

बिहार की सत्तारुढ़ गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सबकुछ ठीक नही चल रहा है। 2 घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) में टकराव लगतार जारी है। जिस कारण से नीतीश सरकार एक बार फिर खतरे में दिख रही है।

इस बीच बीजेपी नेता नीरज सिंह बबलू के एक बयान के बाद जीतन राम मांझी ने नीतीश सरकार गिराने की धमकी दी है।

दरअसल, ब्राह्मणों को गाली देने और फिर डैमेज कंट्रोल के रूप में जब मांझी सोमवार को ब्राह्मण भोज करा रहे थे तब उसी वक्त बीजेपी नेता और मंत्री नीरज कुमार बबलू उन पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे थे और उन्हें राजनीति से संन्यास लेने की राय दे रहे थे.

बीजेपी कोटे से मंत्री नीरज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया मगर ऐसा लगता है कि मांझी पर अब उम्र का दुष्प्रभाव हो रहा है. मांझी को समझना चाहिए कि उनका बेटा भी नीतीश कुमार सरकार में मंत्री है और इस प्रकार के अनाप-शनाप बयान से उन्हें बचना चाहिए. मांझी को राजनीति से संन्यास लेकर राम नाम जपना चाहिए. नीरज बबलू के इसी बयान से मांझी की पार्टी इतनी आग बबूला हो गई कि उन लोगों ने अपने 4 विधायकों के सहयोग से चलने वाली नीतीश कुमार सरकार को गिरा देने तक की धमकी दे दी. हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जीतन राम मांझी को नीरज बबलू की सलाह की कोई जरूरत नहीं है. नीरज बबलू को ध्यान रखना चाहिए कि अगर मांझी ने अपने 4 विधायकों का समर्थन सरकार से हटा लिया तो नीरज बबलू मंत्री भी नहीं रहेंगे और सड़क पर आ जाएंगे. नीरज बबलू को बयानबाजी करने से पहले 20 बार सोचना चाहिए.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा द्वारा दी गई धमकी के बाद बीजेपी को जैसे सांप सूंघ गया और वह पूरे तरीके से बैकफुट पर आ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here