भाजपा का झूठ हुआ बेनकाब

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने तहलका मचाया हुआ है जिसे लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें कि वायरल हो रही तस्वीर को पाकिस्तान का बताया जा रहा है। इस तस्वीर में सैकड़ों लाशें दिखाई दे रही हैं जिन्हें दफनाया जा रहा है।

आपको बता दें कि 26 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान के ऊपर एयर स्ट्राइक की थी और इस तस्वीर में जो लाशें दिखाई दे रही हैं उन्हें एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों का बताया जा रहा है।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के ऊपर भारत ने एयर स्ट्राइक की थी जिसमें 300 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की थी और इस वायरल तस्वीर को देखने के बाद लोग इसे एयर स्ट्राइक के सबूत के तौर पर देख रहे हैं।

दरअसल इस तस्वीर में दिखाई दे रही लाशें इतनी ज़्यादा हैं कि लोग ये बात मानने पर मजबूर हो जा रहे हैं कि ये लाशें पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के दौरान मारे गए आतंकियों की ही हैं। लेकिन इन तस्वीरों का सच कुछ और ही है।

दरअसल लोग जिन तस्वीरों को बालाकोट में मारे गए आतंकियों की समझ रहे हैं वो कुछ साल पुरानी हैं और कराची की हैं।

ये तस्वीरें जून 2015 की हैं जब कराची में भयानक गर्मी पड़ी थी और इसमें इतनी भारी संख्या में मौतें हुई थीं कि लाशों को दफनाने के लिए जगह कम पड़ गयी थी जिसके बाद इन लाशों को सामूहिक कब्रों में दफनाया गया था।

सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही तस्वीरों में में इन तस्वीरों को एक कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है जिसमें लिखा है , ‘सबूत मांगने वालों ये रहा सबूत, देख लो और पहचान लो तुम्हारे बाप को।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here