BJP शासित झारखंड में शिक्षा का बुरा हाल गरीबो के लिये चल रहे 3700 सरकारी स्कूल हुए बंद

जब केंद्र की यूपीए सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत देश भर में साक्षरता का प्रसार करने लिये मुहिम शुरु की थी तब किसी ने नही सोचा था कि विकासशील देश हिंदुस्तान में ये मुहिम जमीन पर भी कारगर सिद्घ होगी लेकिन डॉ मनमोहन सिंह के प्रयासो ने ये कर दिखाया था उसके बाद से देश में शैक्षिक क्रांति जैसा माहौल बना था

लेकिन आज फिर से देश में शैक्षिक स्तर पर काम की जरुरत है जो मोदी सरकार नही कर पायी हैं डरावने आंकडे भाजपा शासित झारखंड से आ रहे है झारखंड की भाजपा सरकार के पिछले 5 सालो में गरीबो के लिये चल रहे है 3700 स्कूलो को बंद रघुवर सरकार द्वारा किया जो बीजेपी के लिये कलंक समान है गौरतलब है कि इसके पूर्व में राजस्थान की राजे सरकार के कार्यकाल में भी 12,000 सरकारी विद्यालयो को बंद कर दिया था मतलब साफ है बीजेपी सरकार की नीति हमेशा से शैक्षिक विरोधी रही हैं

झारखंड से ही नीति आयोग की रिपोर्ट मे खुलासा हुआ है कि झारखंड के 76% विद्यालयो में हैडमास्टर नही है वही 100 में से 81 माध्यमिक विद्यालयो में कम्पूटर लैब नही है फिर नरेंद्र मोदी डिजीटल इंडिया की बात कैसे करते है?

कहते हैं कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिये शैक्षिक प्रगति का होना अनिवार्य है लेकिन बीजेपी शासित राज्यो में ऐसा मुमकिन नजर नही आ रहा हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here