
प्रियंका गांधी तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया को जिस प्रकार से कांग्रेस ने जिम्मेदारी सौंपी है उससे कांग्रेसजन बेहद उत्साहित हैं, राहुल गांधी ने दोनो को अधिक से अधिक सीटै जीतने का टारगेट दिया हैं, ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्रियंका अब रायबरेली तथा अमेठी से बाहर निकल पूरे यूपी में प्रचार करेगी
जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे टीवी मीडिया वाले सर्वे भी ला रहे ये कितने सही है वो तो चुनाव परिणाम में ही पता चल पायेगा लेकिन फिलहाल बीजेपी के लिये मुश्किले खडी कर देने वाले सर्वे सामने आ रहे हैं
हाल ही मे टीवी मीडिया के सर्वे में सामने आया कि गठबंधन जिसमे सपा तथा बसपा शामिल है उन्हें 55 एनडीए 18 तो कांग्रेस 4 सीटे इस चुनाव में जीत सकती है
लेकिन उन्होने कहा कि इस सर्वे में बीजेपी 18 से 8 पर भी पहुच सकती है और कांग्रेस 4 से 34 जिसकी मुख्य वजह राहुल गांधी की रणनीति भी हो सकती है, उत्तरप्रदेश कांग्रेस के मुताबिक अब यूपी में कांग्रेस पूरे दमखम से चुनाव लडेगी और 60 से अधिक सीटे अपने नाम करेगी
हालांकि सर्वे में कांग्रेस को 2 सीटो का फायदा तो गठबंधन को भी फायदा बताया जा रहा है किसी भी परिस्थिति में बीजेपी को यूपी में भारी नुकसान झेलना पड सकता है
आपको बता दे कि प्रियंका गांधी के आने के बाद अभी तक कोई सर्वे नही किया है राजनीतिक रणनीतिकार मान रहे है कि आने वाले सर्वे में कांग्रेस काफी सुधार करेगी वो नंबर दो पर भी काबिज हो सकती है, बीजेपी का 18 सीटो पर सिमटना मोदी तथा योगी दोनो पर उनके कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाता हैं
आज भी अपने चुनावी वादो को दोनो मोदी तथा योगी जनता के सामने जाकर पूरे नही कर पाये है यही वजह है कि वो अब तीसरे नंबर की पार्टी यूपी में बन रहे हैं