भाजपा it सेल देश मे फोटोशॉप के माध्यम से दंगा भड़काने में तो आगे रहती है थी अब चरित्रहनन करने के लिये भी फोटोशॉप का सहारा लेकर देश के विपक्षी नेताओं को नीचा दिखाने का प्रयास कर रही है।
जैसा कि भाजपा आईटी सेल फेक फोटो, फेक विडियो एडिटिंग के मामले मे लगातार विवादो मे रहती है वैसे ही आज एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक राहुल गांधी फोटो वायरल भाजपा सोशल मीडिया के टीम द्वारा हो रहा है जिसमे दिखाया जा रहा है कि वो ” पोर्न विडियो देख रहे है ” लेकिन जब हमने हकीकत जानने की कोशिश की तो हमने पाया कि ये राहुल गांधी की तस्वीर एडिटिंग है असली तस्वीर नोटबंदी के वक्त नोट गिनते की है, इसकी ओरिजिनल तस्वीर आपको भी गूगल पर आसानी से मिल जायेगी
इसमे एक और बात सामने आयी है कि राहुल गांधी का फोटो तो एडिट कर लिया लेकिन इसमें अंगूठा सही स्पष्ट तौर पर दिखाई नही दे रहा है मतलब साफ है अगर कोई भी जिम्मेदार यूजर अगर तस्वीर को ठीक से देखेगा तो फर्जीवाडा यही सामने आ जायेगा


आज की राजनीति मूल मुद्दो से भटक फेक फोटो, विडियो एडिटिग तक ही सीमित रह गई आईटी सेल का काम फोटोशॉप करना, किसी की छवि को खराब करना ही मात्र रह गई जो लोकतंत्र के लिये ठीक नही हैं
सवाल पूछने वाले नेताओं का चरित्रहनन कर चुप करवाने की सोच रखने वाली भाजपा को ये अब पता चल गया हो कि सोशल मीडिया में अगर झूठ फैलाया जा सकता है तो उस झूठ को बेनकाब करके उसका सच्चाई भी लोगो तक पहुंचाया जा सकता है।
जो भाजपा वाले बिहार के 40 बच्चियों के बलात्कार पर कुछ ना बोल पाए वो झूठी फोटो के सहारे खुद को बचाने का नाकामयाब प्रयास कर रहे हैं जिसे सामने लाना हम भारतीयों का दायित्व है।