
पटना (बिहार). जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान पिंटू कुमार सिंह का पार्थिव शरीर रविवार सुबह पटना एयरपोर्ट लाया गया। यहां डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक समेत पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी। लेकिन इस दौरान सत्तारूढ़ दल की ओर से कोई भी नहीं पहुंचा।
कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, राजद से शिवानंद तिवारी जवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान बीजेपी और जेडीयू की तरफ से कोई नेता मौजूद नहीं थे। बता दें कि गांधी मैदान में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में संकल्प रैली हो रही है। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं।
शहीद पिंटू सिंह बेगुसराय के रहने वाले थे। वहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वे शुक्रवार की शाम कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। उन्होंने 2009 में सीआरपीएफ ज्वॉइन की थी। शहीद पिंटू सिंह पांच भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके चार अन्य भाई पेशे से किसान हैं। पूरे परिवार की जिम्मेदारी इन्हीं के ऊपर थी।