भाजपा IT सेल के अध्यक्ष का शर्मनाक ट्वीट, आंतकी मार गिराने पर ‘सेना’ नहीं PM मोदी को क्रेडिट दिया

भारत प्रशासित कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के चरमपंथियों और मुठभेड़ जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार तड़के से पुलावामां के पिंगलेना जारी इस मुठभेड़ में सेना ने 4 जवान और 2 चरमपंथी मारे गए हैं।

मारे गए चरमपंथियों में से एक को पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड अब्दुल राशिद गाज़ी बताया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। वहीं मुठभेड़ में एक मेजर समेत जिन 4 जावनों की मौत हुई है वह 55 राष्ट्रीय राइफल के थे। मुठभेड़ अभी जारी है…

एक तरफ जवान अपनी जान देकर चरमपंथियों का मुकाबला कर रहे हैं, दूसरी तरफ सत्ताधारी बीजेपी से जुड़े लोग इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दे रहे हैं।

जैसे ही मीडिया में ये खबर आयी कि जवानों ने दो चरमपंथियों को मार गिराया, बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने ट्वीट किया ‘ये नया इंडिया है, ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी, धन्यवाद पीएम मोदी’

पीएम मोदी को धन्यवाद क्यों दिया गया? जवानों को क्यों नहीं? क्या पीएम मोदी ने उन दो चरमपंथियों का एनकाउंटर किया? हां, पीएम मोदी ने एनकाउंटर का आदेश जरूर दिया होगा। लेकिन आदेश के लिए जान तो जवानों ने दिया।

अगर पीएम मोदी को 2 चरमपंथियों के एनकाउंटर का श्रेय दिया जा रहा है, तो चार जवानों की मौत का श्रेय क्यों नहीं? जवानों की बहादुरी का श्रेय पीएम मोदी को देकर अमित मालवीय ने साबित किया है कि बीजेपी जवानों की मौत का भी राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है।

साभार : बोलता हिंदुस्तान bjp

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here