
तेलंगाना: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव सहित नौ लोगों के खिलाफ कथित रूप से एक युगल को दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के लिए दर्ज किया गया।

फार्मा एग्जिल के चेयरपर्सन के रूप में शिकायतकर्ता के पति को नियुक्त करने के बहाने 2.17 करोड़ की ठगी का ये मामला नज़र आ रहा है, आगे की जांच चल रही है ।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव हैं राव, पूरी चीजों की पड़ताल करने पर पाया कि मुरलीधर राव भाजपा के “मैं भी चौकीदार” कैंपेन का भी हिस्सा हैं, ऐसी सूरत-ए-हाल में भाजपा के लिए यह एक मुश्किल पैदा कर सकता है और विपक्ष के लिए प्रहार करने का एक मौका बन सकता है ।

पर फिलहाल इस पर तेलंगाना पुलिस द्वारा पूरे मामले को संज्ञान में लेकर सभी 9 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं, अब देखना ये है कि चुनाव इस महासंग्राम के समय मे यह मामला कितना तूल पकड़ता है ।

पर फिलहाल इस मामले को मीडिया में कोई जगह नही दी गयी है, देखा जाए तो देश के पास इस वक़्त राहुल गांधी द्वारा लायी “NYAY” योजना और राफेल मामला चर्चा का विषय बने हुए हैं ।।
प्रशांत पराशर ( युवा , राजनीतिक चिंतक )