बीजेपी को झटका, विधायक सहित 4100 ने थामा कांग्रेस का हाथ

 

नरसिंहपुर। चुनाव के वक्त नाराज कार्यकर्ताओं का पाला बदलना कोई नई बात नहीं है, चुनाव से पहले दलबदल की चर्चा खूब होती है, लंबे समय तक जिस पार्टी को कोस कोस कर नेता पानी पीते हैं, अपनी महत्वाकांक्षा के लिए उसी पार्टी का झंडा थाम लेते हैं, लेकिन नरसिंहपुर जिले में एक विधायक, तीन नगर पंचायत अध्यक्ष सहित लगभग चार हजार कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.
जिला कांग्रेस कमेटी में कार्यकताओं की बाढ़ आ गई है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष मैथलीशरण तिवारी ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस में कुल 41 00 कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलाई है, उन्होंने इस पलायन का कारण तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा को बताया है, उन्होंने कहा कि उनके आने के साथ ही 1100 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए हैं, पूर्व में तीन हजार लोग कांग्रेस जॉइन कर चुके हैं, कांग्रेस की लहर में तेंदूखेड़ा सहित गाडरवारा के बड़े छोटे नेताओं ने भाजपा छोड़ दी है.कांग्रेस की सदस्यता लेने में प्रमुख रूप से विधायक संजय शर्मा, तेन्दूखेड़ा की नगर पंचायत अध्यक्ष माया पुजारी, चावरपाठा जनपद अध्यक्ष रामवती पटेल, युवा मोर्चा के तीनों मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा तेंदूखेड़ा, अभिषेक रघुवंशी सिहोरा और अरविंद गुर्जर चांवरपाठा सहित 15 जनपद सदस्य, 82 पंचायतों के बीजेपी समर्थित सरपंच एंव 112 उपसरपंच कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here