
बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा अधिकारी की पिटाई के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा आकाश सहित 50 लोगो पर राजबाड़ा में बिजली कटौती को लेकर किए गए प्रदर्शन के मामले में भी आईपीसी के सेक्शन 188 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में बीजेपी विधायक सहित 50 लोगों पर आईपीसी के सेक्शन 188 के तहत केस दर्ज किया था। इंदौर में एक नगर निगम अधिकारी की बैट से पिटाई करने के मामले में उन्हें 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम कमलनाथ ने आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई दी है। उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में दुखद है कि एक भाजपा नेता इस तरह से व्यवहार करता है, मैं पुलिस को कार्रवाई करने के लिए बधाई देता हूं।
इंदौर के राजबाड़ा इलाके में बिजली कटौती को लेकर बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सीएम कमलनाथ का मुखौटा लगाकर स्वांग रचाया था और उनका पुतला फूंका था। इसके बाद एमजी रोड थाने की पुलिस ने विजयवर्गीय समेत 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।